बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क:
जमुई जिले के खैरा ऐतिहासिक दुर्गा मैदान के प्रांगण में आयोजित भागवत कथा में राष्ट्रीय संत बाल प्रभु जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच उक्त बातें कहीं की अमृत से अधिक मूल्यवान भागवत कथा का श्रवण करना। बाल प्रभु जी महाराज ने कहा कि भगवान सुखदेव महाराज परीक्षित को श्र!प लगने पर भागवत कथा सुना रहे हैं इसी समय अचानक स्वर्ग से सभी देवतागण वहां पहुंचे और कहा की राजा परीक्षित को मृत्यु का भय है। ..
इन्हें अमृत पिला दिया जाए और आप हमें भागवत कथा सुना दीजिए। तब इस पर राजा परीक्षित ने कहा मुझे अमृत नहीं भागवत कथा चाहिए देवता गण निराश होकर ब्रह्मलोक चले गए। वहां देवगण सारी बातें ब्रह्मदेव से कही।ब्रह्मदेव ने एक तराजू उठाएं एक तरफ दुनिया का सारा अमृत और दूसरी तरफ भागवत कथा इसके बाद भागवत कथा का पलड़ा भारी पड़ गया ।
जबकि अमृत का पलड़ा ऊपर चला गया उन्होंने कहा कि भागवत कथा पंचम वेद का निचोड़ है। भागवत कथा अगर आपने कभी श्रवण नही किया है तो मानव प्राणी में जन्म लेना आपका बेकार हुआ। भागवत कथा सुनने के लिए कई गांव के पुरुष एवं महिलाएं शाम होते ही जमा होने लगती है।मौके पर उनके सहयोगी बलराम कृष्ण जी महाराज कार्यक्रम में शामिल हैं।
Comments are closed.