बिहार न्यूज़ लाईव/ मृगांक शेखर सिंह/जमुई: जमुई जिले की चंद्रदीप पुलिस ने गोलीबारी मामले में फरार मुख्य आरोपी को एक देशी पिस्तौल व तीन खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा गांव में बीते बुधवार को डीजे बजाने के विवाद में एक युवक को गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया था।
दरअसल चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा गांव में बीते बुधवार को होली को लेकर डीजे बजाया जा रहा था तभी दूसरे पक्ष ने डीजे पर दूसरा गाना बजाने की बात कर रहा था। दूसरे पक्ष के युवक के फरमाइशी गाना नहीं बजाने के कारण गोलीबारी की घटना हुई थी।
घटना में धनामा गांव निवासी सूरज कुमार के गर्दन के पास गोली लग गई थी। युवक को गोली लगने के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया था।जहां डाक्टर प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। गोली युवक के गर्दन के पास लगी थी।फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनामा गांव में बीते बुधवार को हुई गोलीबारी मामले का मुख्य आरोपी कुंदन कुमार पिता चरित्र तांती ग्राम धनामा थाना चंद्रदीप जिला जमुई को शेखपुरा जिले के फिरंगीबीघा गांव से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व 3 खोखा आरोपी कुंदन कुमार के निशानदेही पर बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कुंदन कुमार को जेल भेजा जा रहा है। उक्त कार्रवाई में चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम एवं पुलिस के जवान शामिल थे।
Comments are closed.