बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की बेहतर व्यवस्था न होने पर डीएम नाराज दिखे। इस दौरान संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को अलाव की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।दरअसल हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच गुरुवार की शाम जिलाधिकारी राकेश कुमार शहर का सच देखने निकल पड़े। इस दौरान प्रमुख चौराहों पर अलाव की बेहतर व्यवस्था न देख जिलाधिकारी ने फटकार लगाई। बता दें कि, हर साल ठंड में नगरपालिका परिषद की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाया जाता रहा है, जिससे आमजन को काफी राहत मिलती है।
जिले मे बढ़ते शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार लोगों के शीतलहरी से बचाव हेतु लागातार अलाव जलाने के व्यवस्था शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थालों पर की जा रही है।
साथ ही डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निदेश देते हुए कहा है कि इसमें किसी प्रकारी की कोताही न बरती जाय एवं स्वयं स्थल जांच करते हुए इसकी माॅनिटरिंग करें। साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जलाए गए अलाव के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
Comments are closed.