बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: मैरवा प्रखंड के कई संस्थानों में मंगलवार को कस्तूरबा की जयंती मनाई गई। प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में विद्यालय परिवार द्वारा कस्तूरबा की जयंती मनाई गई। जयंती में जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में समग्र शिक्षा अभियान के जूनियर इंजीनियर शेख हसमुल्लाह मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर कस्तूरबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों, छात्राओं तथा अभिभावकों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी रमेश कुमार गुप्ता ने तथा संचालन अमितेश राय ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की छात्राओं ने स्वात गीत गाकर आगंतुकों का स्वागत किया।
वहीं कार्यक्रम को रमेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, फुलेना यादव, आलोक कुमार मिश्र, जेई शेख हसमुल्लाह, अमितेश राय एवं रमेश कुमार गुप्ता ने संबोधित किया। सबने कस्तूरबा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं जेई ने अपने संबोधन में कस्तूरबा भवन की समस्याओं को जल्द ही समाप्त किए जाने की बात कही।
छात्राओ ने कस्तूरबा के जीवन चरित्र को आत्मसात करने का संकल्प लिया। अंत में विद्यालय के प्रभारी रमेश गुप्ता ने सभी आगतुक अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यबाद ज्ञापित किया।
Comments are closed.