खानपुर थाना क्षेत्र के हरियाबाद चक्का गाँव में सुबह करीब दस बजे दो कांडो में फरार चल रहे शराब कारोबारियो को पकड़ने गयी खानपुर पुलिस टीम पर शराब कारोबारियो ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ किया जानलेवा हमला।
हमला के दौरान अपनी आत्म रक्षार्थ के लिये खानपुर पुलिस टीम ने किया हवाई फायरिंग।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: खानपुर पुलिस ने जानलेवा हमला के बाबजूद भी अपनी हिम्मत दिखाते हुये कांड में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।एंव एक शराब कारोबारि को कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से प्रहार कर छुरा लिया।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के हरियाबाद चक्का गाँव में समय करीब 10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारी करने के विरूद्व थाना कांड संख्या-356/2022 एंव थाना कांड संख्या-122/2023 के प्राथमिकी अभियुक्त हरियाबाद चक्का निवासी (1)राजेश कुमार (2)मुकेश कुमार दोनो पिता-देव नारायण महतो एंव सुमिन्त्रा देवी पति देव नारायण महतो को गिरफ्तार करने गयी खानपुर पुलिस टीम पर शराब कारोबारियो ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ लाठी,डंडा,व ईंट पत्थर से प्रहार कर जानलेवा हमला कर दिया।जिस पर खानपुर पुलिस टीम ने अपनी आत्म रक्षार्थ के लिये हवाई फायरिंग किया।हवाई फायरिंग के बाद हमलावर शराब कारोबारियो ने इधर उधर भागने लगा।
भागने के क्रम में खानपुर पुलिस टीम ने अपनी हिम्मत दिखाते हुये खदेड़ कर कुछ ही दूरी पर कांड में वांछित दो अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।जिसकी पहचान हरियाबाद चक्का निवासी देव नारायण महतो के पुत्र राजेश कुमार एंव पत्नी सुमिन्त्रा देवी के रूप में की गयी है।वही एक शराब कारोबारी मुकेश कुमार पिता-देव नारायण महतो को कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम को धक्का मुक्की कर छुरा कर भगा दिया गया।
जिसकी गिरफ्तारी के लिये खानपुर पुलिस टीम छापामारी कर रही है।वही शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम के साथ घटना होने के सम्बंध में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब की कारोबारी करने के विरूद्व खानपुर थाना में दो कांडो के प्राथमिकी अभियुक्त था।जिसे गुप्त सूचना पर पुलिस टीम छापामारी करने गया था।जिस पर शराब कारोबारी ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया।पुलिस टीम ने अपनी आत्म रक्षार्थ के लिये एक राउंड हवाई फायरिंग किया।
तथा मौके पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।एंव कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस टीम को धक्का मुक्की कर एक शराब कारोबारी अभियुक्त को छुड़ा कर भगा दिया गया है।जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दे दिया गया है।आदेशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.