अधिक से अधिक लाभार्थी लोक अदालत पहुंचे
विधिक जागरूकता एवं साक्षरता संचालन के दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स
बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: आगामी 9 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सोमवार को एडीआर भवन में पीएलवी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर ने कहा कि आगामी 9 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए पीएलवी संवेदनशील रहे. अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें ताकि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके. विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम को संचालन करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए जानकारी दिया कि कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थित बैनर लगी रहे जिसमें कार्यक्रम का उद्देश्य दिनांक आवश्यक रूप से अंकित हो. कार्यक्रम के उद्देश्य संबंधित लाभार्थियों का क्षेत्र भी चयनित करने की बात कही गई.
ताकि जागरूकता के दौरान क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सके. बताया कि अधिकांश लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित है जबकि उनका नाम सूची में शामिल है ऐसे लोगों तक कार्ड मुहैया करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसअवसर पर पीएलवी निरंजन कुमार, रंजू कुमारी,संगीता कुमारी, मनोज कुमार शर्मा, राजदीप कुमार राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग लोग मौजूद थे.
Comments are closed.