🔴 सेविका ने बालविकास परियोजना पदाधिकारी से की पारिवारिक सहायता लाभ दिए जाने की मांग।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के पप्पु कुमार सिंह की पत्नी पप्पी कुमारी जो बुधामा पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका थी की आकस्मिक निधन गुरुवार की सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर पटना हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन की सामाचार मिलते ही प्रखंड के सेविका में शौक की लहर फैल गई।दर्जनों सेविका अपनी सहेली पप्पी की एक झलक पाने हेतु बुधामा स्थित निज आवास पर इन्तजार कर रही थी। पप्पी कुमारी की दो छोटी छोटी बच्ची प्रेरणा कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पप्पी कुमारी बुधामा पंचायत के बसनबारा मुसहरी केन्द्र संख्या 52 पर काफी लंबे समय से कार्यरत थी। वे काफी मिलनसार स्वभाव की थी । पप्पी कुमारी के निधन से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
सेविका के मौत की खबर मिलते हैं सीडीपीओ निशा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सरोज कुमारी, पुष्पा कुमारी, नूतन कुमारी,आभा कुमारी, सोनी कुमारी,मुसरत बानो, सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमिला कुमारी, सेविका चंदा कुमारी, संगीता कुमारी,अनीता कुमारी,डिम्पल कुमारी, चुन्नी कुमारी,माला कुमारी,निभा कुमारी, मीना कुमारी,बंदना कुमारी,रीता कुमारी, आरती कुमारी सहित दर्जनों सेविकाओं ने शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। सेविका ने कार्यरत सेविका के निधनोपरांत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कार्यरत सेविका के परिवार को पारिवारिक सहायता लाभ दिए जाने की भी मांग की है।
Comments are closed.