भागलपुर: ट्राई ब्रेकर में एनटीपीसी कहलगांव की टीम 3-2 से विजयी !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /संवाददाता अकबरनगर ::मोहित कुमार /नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार को किशनपुर बनाम एनटीपीसी कहलगांव के बीच खेला गया। खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में एनटीपीसी कहलगांव की टीम ट्राईब्रेकर में किशनपुर को हराने में सफल रही। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का नजारा दिखाया। शुरू से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे के ऊपर दबदबा बनाए रखा।

 

दोनों टीमों ने एक दूसरे के ऊपर काफी अटैक किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए जूझते रहे। इस दौरान दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया। खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रही।जिसके बाद आयोजित समिति द्वारा मैच ट्राईब्रेकर में कराने का निर्णय लिया। जिसमें एनटीपीसी कहलगांव की टीम 3-2 से विजयी रहे। मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए एनटीपीसी कहलगांव के 10 नंबर जर्सी पहने रामलाल कुमार को आयोजक समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में रैफरी की भूमिका अनुराग कुमार एवं लाइनमैन की भूमिका सोनू कुमार एवं अशोक ठाकुर ने निभाया।

- Sponsored Ads-

 

कमेंटेटर की भूमिका ऋतिक कुमार ने निभाया। आयोजक समिति ने बताया कि शुक्रवार को चैलेंज कप प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच गनगनिया बनाम लैलख के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अमरजीत, रवि, पुनीत, विनीत, अमन सहित समस्त ग्रामवासी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं।

फ़ोटो:- मैच जीतने के बाद एनटीपीसी कहलगांव के खिलाड़ी

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article