समस्तीपुर: खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने पुलिस टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स के साथ हरियाबाद चक्का गाँव स्थित चौर में छापामारी कर 14 कार्टून 2बोरा में रखे 450 बोतल विदेशी किया बरामद।
चौर की तरफ पुलिस की गाड़ी आते देख कर शराब तस्कर भागने में सफल रहा।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरियाबाद चक्का गाँव स्थित चौर से जहाँ भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।14 कार्टून 2 बोरा वही बताते चले कि छापामारी पुलिस टीम में एएसआई श्यामवंती कुमारी में पुलिस फोर्स के साथ हरियाबाद चक्का गाँव स्थित चौर में छापामारी करने पहुचे की पुलिस को आते देख कर शराब कारोबारी ने अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।जिसे थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने अपनी ततपरता दिखाते हुये पुलिस शराब तस्कर को चिन्हित करने के लिये महाल चौकीदार को मौके पर बुलाकर शराब कारोबारी का नाम पता लगाने की कोशिश कर रहे है।वही फिलहाल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने छापेमारी के क्रम में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार शराब कारोबारी के विरूद्व थाना कांड संख्या-19/2023 -धारा-30(a) बिहार मद्य निषेद्य 2018 संसोधित अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
वही बरामद 14 कार्टून 2 बोरा शराब के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की हरियाबाद चक्का गाँव में बड़े लंबे समय से अवैध तरीके से शराब का कारोबार किया जा रहा है।जिसके बाद में शनिवार को अहले सुबह एक छापेमारी दल का टीम गठन कर पुलिस फोर्स के साथ हरियाबाद चक्का गाँव स्थित चौर में छापेमारी की गई।छापामारी के दौरान झाड़ियों में छुपा कर रखे 14 कार्टून 2 बोरा में 450 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया है।जिसे जप्त कर थाना लाया गया।वही छापामारी के दौरान मौके से फरार शराब कारोबारियों के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया की छापामारी के क्रम में मौके से फरार शराब तस्करों को गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बताते चले कि थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने विशेष रूप से चर्चा करते हुये बताया कि शराब बंदी को सफल बनाने के लिये खानपुर थाना क्षेत्र में किसी भी हालत में शराब कारोबारी को पनपने नहीं दिया जायेगा।ना ही पीने दिया जायेगा।जिसको लेकर एक पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में दिन रात पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस फोर्स के द्वारा छापामारी की जा रही है।जिसे शराब कारोबारियों व नशेड़ियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
Comments are closed.