बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: अंकित सिंह
भरगामा। (अररिया) प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगामी 25 मई को होने वाली पंचायत उप चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आगामी 25 मई को होने वाली पंचायत उप चुनाव को लेकर मंगलवार को पीसीसीपी टीम,सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुथ पर रवाना कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने बताया की पंचायत उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। भरगामा प्रखंड स्थित शंकरपुर पंचायत स्थित वार्ड 10 के बुथ संख्या 31 नवश्रृजित प्राथमिक विद्यालय गजवी पुरव भाग में वार्ड सदस्य एवं पंच पद के लिए चुनाव सम्पन्न कराना है।
जबकि खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के सामुदायिक भवन जहद टोला वार्ड 05 में वार्ड सदस्य एवं पंच,हरिपुरकला पंचायत बुथ संख्या 26 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर दक्षिण भाग में वार्ड सदस्य पद के लिए उप चुनाव होना है। जिसको लेकर चाक चौबंद विधि व्यवस्था के बीच उप चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। प्रत्येक बुध पर बिजली,शुद्ध पेयजल,आदि की व्यवस्था कराई गई है।