वास आवास को संवैधानिक अधिकार का दर्जा दे–केंद्र सरकार,
प्रधानमंत्री आवास योजना में कटौती नही बल्कि राशि 5 लाख हो–जीवछ
डरसुर पंचायत में पार्टी संगठन मजबूत करते हुए केंद्र सरकार का गरीब विरोधी गतिविधियों के खिलाफ आंदोलन तेज की जाएगी–रामचंद्र
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर भाकपा (माले) का डरसुर पंचायत में पंचायत सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम कॉ.चंदेश्वर यादव की आध्यक्षता में डरसुर गाँव निवासी भाकपा (माले) प्रखंड सचिव कॉ. रामचंद्र पासवान के पर्यवेक्षण में संम्पन्न हुई।इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि माकपा (माले) जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने भाग लिया।
इस पंचायत सम्मेलन स्थल पर झंडा बैनर से पटा हुआ था।सम्मेलन में उडि़सा के बालासोर में पिछले दिनों रेल दुर्घटना एवं मनीपुर में दो समुदायकों के बीच हिंसा में मारे गये शहीदों का दो मीनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।उसके बाद सम्मेलन का कार्यक्रम का शुरुआत पिछले कार्यो की समीक्षा की गयी। पार्टी संविधान का प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान द्वारा पाठ की गयी।
पार्टी लेवी नवीकरण जमा करने सदस्यता भर्ती करने डरसुर पंचायत में 100 पार्टी का नये सदस्य बनाने एवं पार्टी संगठन खेग्रामस का 2000 हजार मजदूरों का सदस्य बनाने एवं किसान महासभा का 500 सदस्य बनाने एवं महिला संगठन ऐपवा का 300 सदस्य बनाने का लक्षय लिया गया।और डरसुर पंचायत में पार्टी व संगठन मजबूत करने पर जोड़ दिया गया।सम्मेलन को जीवछ पासवान, रामचंद्र पासवान,चंदेश्रवर यादव दिनेश राय,देवेंद्र ठाकुर,सुनिल कुमार राय,सुनिल साह,रामाशीष शर्मा, कृष्णदेव शर्मा,प्रमोद मंडल,राजेश कुमार शर्मा,मो० खलील,चिंटू कुमार, विनोद यादव,मो०मुस्तुफा,सीताराम यादव,कमलेश साह,आदि ने संबोधित किया।
सम्मेलन में 15 सदस्य पंचायत कमिटी का निर्माण की गयी और सर्वसम्मति से पंचायत सचिव के रुप में कॉ.चंदेश्वर यादव को चुना गया।जीवछ पासवान ने कहा मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में केंद्र सरकार कटौती कर रही है।दलित पिछडो़ के आरक्षण में हो रहे कटौती,बढ़ रही दमन उत्पीड़न एवं केंद्र सरकार के जनविरोधी गतिविधियों के खिलाफ एवं वर्षो से बसे हुए गरीब दलित,गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा देने,राशन किरासन में डीलरों द्वारा की जा रही धांधली एवं कम अनाज देने वालों डीलरों पर कारवाई करने,मनरेगा मजदूरों को नियमित काम 600/- रुपये दैनिक मजदूरी देने एव बकाया मजदूरी का भुगतान करने,दलित गरीब भूमिहीन मजदूरों को 3000/-रुपये मासिक पेंशन देने बेदखली पर्चाधारी को जमीन दखल देहानी का अभियान चलाने एवं प्रखंड में विभिन्न योजना में हो रही अनिमित्ता व धाधली की जांच करते हुए कारवाई की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने पर बल दिया।
वही रामचंद्र पासवान ने कहा आशा कार्यकर्ता संगठन के द्वारा अनिश्चित चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए वारिसनगर प्रखंड में पार्टी व संगठन मजदूरों का खेग्रामस,किसानों का किसान महासभा एवं महिलाओं के लिए ऐपवा संगठन मजबूत करने के साथ किसानों मजदूरों महिलाओं के ज्वलंत सवालों को लेकर विभिन्न पंचायतों में सम्मेलन करते हुए आंदोलन तेजी की जाएगी।
Comments are closed.