बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय , रसलपूरा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शनिवार को अपने बच्चों को मिड डे मील भोजन को खाने पर रोक लगा दिया। उनका कहना है कि बाल विकास सेवा संस्थान द्वारा दिये जा रहे भोजन गुणवता पूर्ण नहीं है
जिसके चलते कभी भी बच्चों को गंभीर बीमारी हो सकती है। अभिभावकों का कहना है कि दो दिन पहले हीं उसी संस्थान के द्वारा दिये गये भोजन को ख़ा कर सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिकुलिया टोला के दो दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये थे जिसका इलाज सदर अस्पताल में हुआ तब जाकर वे ठीक हुये।
अभिभावकों ने संस्थान के द्वारा दिये गये भोजन के संबंध में बताया कि बच्चे जब विद्यालय से घर जाते हैं तब बताते है कि भोजन में मिलने वाली सब्जी और दाल का स्वाद खट्टा था तथा चावल कच्चे थे जिसके चलते वे ठीक प्रकार से खा भी नहीं पाये। अभिभावकों ने पूर्व की भांति विद्यालय में बनने वाले भोजन को फिर से चालू करने पर हीं अपने बच्चों को खाना खिलाने पर जोड़ दिया। उनका कहना है कि जबतक संस्थान से भोजन आयेगा हमलोगों के बच्चे भोजन नहीं करेंगे।
इस संबंध में दो दर्जन से अधिक अभिभावकों ने लिखित रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पी एम पोषण योजना के नाम से आवेदन विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्र प्रसाद यादव को दिया जिसे तत्काल प्रधानाचार्य ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इसकी जानकारी से अवगत करा दिया।
Comments are closed.