मधेपुरा: मोहर्रम पर्व को लेकर जिले के चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस की तैनाती, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : एसपी…
: जिला प्रशासन ने डीजे पर लगाया पूर्णरूपेण प्रतिबंध, सादे लिबास में पुलिस रहेगी मुस्तैद :
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला के विभिन्न थाना परिसर में की गई है जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की अहम बैठक, ताकि जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके मोहर्रम पर्व .
दरअसल उक्त बातें मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने सोमवार को कही, उन्होंने कहा कि जिले के सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर बनी रहे उन्होंने कहा कि सभी थानेदार को भी निर्देशित किया जा चुका है कि अपने अपने क्षेत्र में पूरी तरह मुस्तैद रहें ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बाई नहीं हो सके. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मोहर्रम पर्व को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न हो सके,
साथ उन्होंने कहा कि खासकर जिला प्रशासन डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुकी है अगर कहीं भी डीजे बजाई गई तो डीजे को जप्त कर उनके संचालक पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि जिला प्रशासन के तरफ से जो पूर्व से ताजिया जुलूस को लेकर रुट बनाए गए हैं उसमे कोई तब्दीली नहीं होगी .
Comments are closed.