प्रेस विज्ञप्ति
बिहार के विभिन्न जिला से 30 चयनित खिलाड़ी को दिया जा रहा प्रशिक्षण।
27 से 31 जनवरी तक सारण में होगी नेशनल प्रतियोगिता
फोटो 09 खिलाड़ी एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बिहार को आवंटित 45 वी जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण के बनियापुर लौवा अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में चल रहा है।
31 दिसंबर से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में सारण के अलावे बिहार के विभिन्न जिला से ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित कुल 30 बालिका प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है। बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर सुबह से देर शाम तक तीन सत्र में बेहतर प्रशिक्षण देने का सुझाव तीन सदस्यीय प्रशिक्षक दल को दिया। साथ ही खिलाड़ियों के बेहतर डायट , ठंड से बचाव को लेकर अलाव , मेडिकल उपलब्धता को लेकर भी दिशा निर्देश दिया।
प्रशिक्षण शिविर प्रभारी ठाकुर विनोद सिंह अप्पू ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर से चयनित खिलाड़ी 27 से 31 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। मौके पर विद्यालय के संरक्षक राजकिशोर राय , सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , सचिव संजय कुमार सिंह , एन आई एस प्रशिक्षक मुन्ना कुमार , संजीव कुमार के साथ ग्राउंड प्रभारी सह प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर में सारण , पटना , बेगुसराय , नवादा , जहानाबाद, वैशाली, मुंगेर, नालंदा, शेखपुरा, दरभंगा की खिलाड़ी शामिल है जिनका चयन नालंदा में आयोजित ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता में हुआ था।
Comments are closed.