बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर के उत्तरवाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट /शिवरात्रि को लेकर शनिवार को योग नगरी स्थित कष्टहरनी घाट में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा शिवलिंग पर जलाभिषेक किए शहर में स्थापित विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु बाबा भोले का जलाअभिषेक करते नजर आए
वही, विश्व प्रसिद्ध शक्ति अस्थल मां चंडिका स्थान में भी लोगों ने माता रानी का दर्शन कर मनोकामना सिद्धि के लिए प्रार्थना किए शहर के प्रमुख बाजार स्थित बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर से शिव जी का बारात निकला जिसमें शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया!
बाबा से लोगों ने जीवन की दुख दरिद्रता दूर करने की कामना की बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे बाबा के बारातियों में विभिन्न प्रकार की झांकियां देखने को मिला इसमें कई युवक युक्तियां देव लोक से आए देवता के रूप में अपनी झांकियां प्रस्तुत किए.
Comments are closed.