बिहार न्यूज़ लाईव/ सारण डेस्क: छपरा ।
मशरक मुनी मोड़ के नजदीक बीएसएम विद्यालय परिसर में आयोजित अखंड अष्टयाम के दुसरे दिन शुक्रवार को रुद्राभिषेक के दौरान श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी ! हर हर महादेव और जय शिव जय शिव की गुंज और दर्जनों आचार्यों की मंत्रोच्चारण से भक्तिमय बना रहा विद्यालय परिसर !
अखंड अष्टयाम का अनुष्ठान करने के बाद महा रुद्राभिषेक की पूजा अर्चना बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह अपनी पत्नी बबिता सिंह सहित पूरे परिवार के साथ किया। जिसमें उनके भाई मदन सिंह, पुत्र अधिवक्ता ऋतुराज सिंह ,भतीजा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, राजू सिंह सहित अन्य शामिल हुए ! आचार्यों की लम्बी सूची में मुख्य रूप से आचार्य नरेश कुमार सुमन , सुरेन्द्र उपाध्याय , चुनमुन बाबा, सतेन्द्र पाण्डेय, नागेन्द्र तिवारी सहित दो दर्जन से अधिक विद्वान पंडित शामिल थे ! जिनके मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा !
पूजा समारोह में शामिल होने आए सैकड़ों समर्थकों को विधायक पुत्र ऋतुराज सिंह और डाक्टर ऋषिराज द्वारा पीला वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ! जिस कारण पूरा पूजा पंडाल परिसर एक रंग में रंग गया ! पूजनोत्स कार्यक्रम को लेकर दो दिनों तक भंडारा चला जहाँ सभी आगंतुक द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू , पूर्व प्रमुख जितेंद्र राय, पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह , प्राचार्य रामबाबू सिंह , प्रचार्य मंकेश्वर सिंह, मुखिया अजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.