सारण:दुकान पर चली गोली ,बाल बाल बच्चे दुकानदार एकमा में लगातार हो रही घटना से व्यवसायी दहशत में

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

दुकान पर चली गोली ,बाल बाल बच्चे दुकानदार

आए दिन एकमा में लगातार हो रही घटना , व्यवसायी दहशत में

- Sponsored Ads-

 

एकमा । एकमा से पारसागढ़ जाने वाली मुख्य सड़क के एकमा चट्टी के चमरटोली गांव के समीप मुख्य सड़क पर स्थित एक किराना व जेनरल स्टोर की दुकान के संचालक पर गलेम्बर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मुंह बांधकर दुकान के सामने आकर गाड़ी खड़ा कर दुकानदार पर गोली चला दिया ।

लेकिन गोली दुकानदार को नहीं लगी दीवाल में जाकर टकरा गई । जिससे दुकानदार बाल बाल बच गए। दुकान के संचालक भोला प्रसाद के पुत्र रूपेश कुमार ने बताया कि हम दिन के करीब 3:30 बजे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे।

 

इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर आये ओर मुझ पर गोली चला दिया। लेकिन ईश्वर की कृपा से गोली दीवाल में जाकर टकरा गई जिससे हम बाल बाल बच गए । वहीं दूसरी तरफ मंगलवार के दिन चार बजे भी मांझी बरौली पंथ के हंसराजपुर राम जानकी मंदिर के समीप एक हार्डवेयर के दुकानदार पर अज्ञात अपराधियों ने लगातार तीन राउंड गोली फायर कर दिया लेकिन तीनों गोली मिस कर गई ।

जिससे दुकानदार शंभू सिंह भी बाल बाल बच गए आए दिन एकमा में लगातार दुकानदारों पर हो रही इस घटना से व्यवसायी वर्ग भयभीत हैं । वहीं थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर दूकान दार से गहन पूछताछ के पश्चात विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए अपराधी यो तक पहुंचाने के लिए हाथ पांव मार रहे हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article