मोतिहारी जहरीली शराबकांड में एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कड़ा एक्शन लगातार जारी ,लापरवाही बरतने में पांच थाना प्रभारी निलंबित
मोतिहारी: जहरीली शराबकांड में एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कड़ा एक्शन लगातार जारी रखते हुए लापरवाही बरतने में पांच थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।जहरीली शराबकांड के पूरे मामले को लेकर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि 14.04.2023 के सूचना मिला की कुछ थाना क्षेत्रों में कुछ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई है। आमजनों द्वारा बताया गया की इनलोगो की मृत्यु जहरीली शराब के सेवन से हुआ है। इसकी जांच संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से कराई गई।
प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के लिए पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी द्वारा पु0अ0नि0 मिथलेश कुमार, थानाध्यक्ष, तुरकौलिया ,पु0अ0नि0 मुकेश कुमार, ओ पी अध्यक्ष, रघुनाथपुर, पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष, सुगौली, पु0अ0नि0 अभिनव कुमार दुबे, थानाध्यक्ष, एवम् पु0अ0नि0 ज्वाला कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हरसिद्धि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है।
कल भी पूरे मामले को लेकर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया था। दरअसल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर बताया कि, चंपारण रेंज के डीआईजी, डीएम व एसपी के द्वारा रविवार को सुगौली सीएसपी पहुंचकर इलाजरत मरीजों से पूछताछ किया गया। वही मोतिहारी एसपी ने क्षेत्र में लगातार हो रही मौत की घटना पर सख्त कार्रवाई करते हुए चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसमे 9 चौकीदार व 2 पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किये गए है।
Comments are closed.