बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा)भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में आए तेज आंधी, तूफ़ान , बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वे कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार सर्वे कराकर लोगों को मुआवजा दे और लोगों को राहत पहुंचाए।.
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में तूफान से हुए नुकसान का सर्वे कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार जल्द से जल्द सर्वे कराकर लोगों को मुआवजा दे।
रामलाल शर्मा ने कहा कि तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से प्रदेश में सिर्फ पशुओं की हानि नहीं हुई है, बल्कि जनहानि भी हुई है। प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई नुकसान जरूर हुआ है। चाहे दीवार, टीन शेड या पेड़ गिरने के मामले हों प्रदेश के लोगों को भयंकर नुक़सान हुआ है। सरकार यदि संवेदनशील है, तो तत्काल सर्वे करवाकर मुआवजे की घोषणा करें और जनता को राहत पहुंचाने का काम करे। शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी शीतलहर व ओलावृष्टि हुई । जिसकी गिरदावरी नहीं हुई है ।
Comments are closed.