बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: नौतन।
प्रखंड क्षेत्र के खलवॉं पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में प्रखंड समन्वयक एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पटना की यूनिसेफ टीम से आए पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इसके अलावा सिवान जिले से भी 10 प्रशिक्षक शामिल हुए।
बता दें कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण में प्रखंड क्षेत्र के खलवॉं में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण कराया गया। स्थानीय मुखिया अमित कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि इस प्रबंधन के अंतर्गत जो भी अपशिष्ट होते हैं, उनका प्रबंधन करने के साथ ही उन्हें बेचकर राजस्व विभाग को राशि भेजी जाती है।
उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतों द्वारा सरकार से सिर्फ मांग होती रहती है। लेकिन खलवॉं पंचायत प्रखंड क्षेत्र का पहला पंचायत है, जहां से राजस्व सरकार को भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को युनिसेफ पटना के महिला पुरुष सहित चार पदाधिकारी एवं जिले से दस पदाधिकारियों द्वारा उक्त पंचायत में पहुंचकर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में नौतन प्रखंड के पंचायतों के अलावा जिले अलग-अलग 40 अन्य पंचायतों के पर्यवेक्षक एवं प्रखंड समन्वयक भी शामिल हुए। सभी लोग टीम बनाकर खलवॉं पंचायत के सभी वार्डों व गाॅंवों में जाकर स्थिति को देखकर समझे और अनुभव साझा किये।
इस प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सह ग्रामीण विकास पदाधिकारी सुश्री रिचा मिश्रा एवं यूनिसेफ के प्रादेशिक टीम से आईं सुश्री रेशमा, आदित्य कुमार आदि की मौजूदगी में किया गया।
इस अवसर पर बिहार सरकार को राजस्व देने एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में जिले समेत प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नौतन प्रखंड के मुखिया अमित कुमार सिंह पिंटू सिंह को प्रोत्साहित किया गया। मौके पर पंचायत सचिव, सभी वार्ड सदस्य, सभी वार्ड सचिव एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.