शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
फोटो: कर्नल अजीत दत्त का फाइल फोटो।
बिहार न्यूज़ लाइव अंकित सिंह/अररिया। भरगामा के रेणु साहित्य परिसर में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। सभा की अध्यक्षता अजय अकेला कर रहे थे। शोक सभा के मुख्य वक्ता अजय अकेला ने कहा कि कर्नल साहब अपने जीवनकाल में पीड़ित उपेक्षित व वंचितों के लिए बहुत काम किया। आगे उन्होंने ये भी कहा कि कर्नल साहब समाजवाद के सच्चे नायक थे,
उन्होंने बिना भेदभाव किए लोगों की मदद किया करते थे। मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा-कर्नल साहब एक प्रख्यात साहित्यकार,प्रखर राष्ट्रभक्त एवं जिंदादिल इंसान थे। उन्होंने देश समाज एवं साहित्य की भरपूर सेवा की और अचानक गुजर जाने से हमारे समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। शायद इसकी भरपाई तत्काल संभव नहीं। मौके पर पूर्व जिला पार्षद सत्य नारायण यादव ने बताया-कर्नल साहब देश और समाज के गौरव थे। वे भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त करने के बाद भी निरंतर देश व विदेशों में घूम-घूम कर व्याख्यान दिया करते थे। समाजसेवी चंद्रानंद झा चाणक्य ने बताया-कर्नल साहब को भरगामा से ज्यादा लगाव था और वे न सिर्फ एक मुर्धन्य साहित्यकार थे,बल्कि हमारे समाज के गौरव एवं मार्गदर्शक थे।
अजय अकेला ने विस्तार से उनके जीवन पर रोशनी डालते हुए बताया-कर्नल साहब हमारे समाज के चितेरा एवं रेणु जनपद के एक ऐसे शख्सियत थे,जिनको रेणु गांव में रेणु स्मृति सम्मान,भरगामा के मंच पर जेपी स्मृति सम्मान,परिमल स्मृति सम्मान,कर्पूरी स्मृति सम्मान के अलावे देश एवं विदेशों से दर्जनों वीरता व साहित्यिक सम्मानों से नवाजा गया था। शोक सभा में संत भुवनेश्वर दास,समाजसेवी राजेंद्र मंडल,महंत योगानंद दास,सदानंद दास,शिक्षाविद विद्यानंद यादव,वार्ड सदस्य ललन पासवान,दिनेश यादव,महेंद्र मंडल,मुरली यादव,सुरंजन यादव,रमन ठाकुर,मनीष यादव,सचिन चौपाल,भावेश ठाकुर,चुनचुन,नवीन,नंदन चौपाल के अलावा रेणु कोचिंग के छात्र एवं छात्राओं शामिल थे।
Comments are closed.