बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: ।स्थानीय थाने के बेदवलिया गांव में पहली पत्नी ने अपने शौहर को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।मृतक आलमगीर अंसारी(45) भेल्दी थाने के बेदवलिया गांव निवासी स्व.मो.ईशा अंसारी का पुत्र बताया जाता है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बेदवलिया गांव के आमलगीर अंसारी अपने घर पर अपनी मां के साथ पहली पत्नी सलमा खातून व दूसरी पत्नी आमीना खातून के साथ पिछले एक माह से घर पर रह रहा था।रविवार को आलमगीर अंसारी व उसकी पहली पत्नी सलमा खातून के बीच किसी बात को लेकर कहा सूनी हुई।
दोनों के बीच हाथापाई शुरू हुई और मौका मिलते ही पति ने अपने शौहर आलमगीर को चाकू गोद दिया।चाकू लगते ही आलमगीर धाराशायी हो गया।इलाज कराने के लिए गड़खा सीएचसी लाया।गंभीर रूप से गख्मी आलमगीर का प्राथमिक उपचार गड़खा सीएचसी मेें करने के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक आलमगीर का शव गांव में पहुंचने के भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के बाद दोनों पत्नी फरार हो गई।हालांकि पुलिस हत्यारिन पत्नी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।पुत्र की मौत के बाद बुढ़ी मां शकीना बीबी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.