*डिग्री सर्टिफिकेट, प्रिंटेड मार्कशीट,पीजी के रजिस्ट्रेशन,ला की पढ़ाई शुरू करने को लेकर जेपीयू कुलपति से मिला युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल*
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।सोमवार को सामाजिक संगठन युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से संगठन के पदाधिकारी अमित नयन के नेतृत्व में मिला। जेपीयू कुलपत महोदय को lkkkkkkkkkkkkk के पदाधिकारी अमित नयन ने अवगत कराते हुए कहा कि करीब एक वर्ष से बहुत शिक्षा छात्रों को जो ऑफलाइन मोड में डिग्री के लिए डॉक्यूमेंट जमा किए हैं उनको डिग्री मिलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सबसे पहले डिग्री सर्टिफिकेट के लिए ऑफलाइन मोड में जमा हुए डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराकर छात्रों को डिग्री उपलब्ध कराने की कृपा करें। छात्रों को अंक पत्र महाविद्यालय में सुगमतापूर्वक पहुंचे इसका अपने स्तर से प्रयास करें।लॉ की पढ़ाई बहाल करने, पीजी सत्र 2022 24 के पंजीयन से वंचित छात्रों के लिए पंजीयन की तिथि को विस्तारित करने, एकेडमिक माहौल को बेहतर करने आदि विभिन्न छात्र समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की। कुलपत महोदय ने कहा कि छात्रों को महाविद्यालय में प्रिंटेड मार्कशीट जल्द से जल्द उपलब्ध हो इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के बेहतरीन के लिए निरंतर प्रयास जारी है।
प्रतिनिधि मंडल में अमित नयन,सोनम कुमारी, प्रीति कुमारी, कृति कुमारी पांडे, अंजलि कुमारी, रौनक,मोहन आदि छात्र छात्रा शामिल थे।