कटिहार: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर डिफरेंटली अबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार और ममता नर्सिंग होम कटिहार के द्वारा ममता कप दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आजमनगर कटिहार में 3-4 दिसंबर 2025 को त्रिकोनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे बिहार की दिव्यांग क्रिकेट टीम सीमांचल और मिथिलांचल टीम बनाया गया हैं जो कटिहार की गैर दिव्यांग क्रिकेट टीम(नार्मल क्लब टीम) से दो दो हाथ करेंगी।
टूर्नामेंट का उद्देश्य समाज में दिव्यांग के हौसलों को क्रिकेट के माध्यम से दिखाना की दिव्यांग होते हुए भी वो जनरल टीम से खेल सकती हैं। उसे टक्कर दें सकती हैं।दिव्यांग भी समाज में अपना अलग पहचान रखते हैँ और उनको समाज में मुख्य धारा से ज़ोड़े रखना ,इस आयोजन में लखन कुमार हामिद रेजा, आसीत कुमार सिंह और ममता नर्सिंग होम कटिहार के द्वारा दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियों को अपना खेल कौशल दिखाने हेतु बड़ा मंच दिया गया हैं।
इस अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर आयोजन के लिये एसोसिएशन के सचिव रंजीत कुमार एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और मुख्य कोच अभय कुमार ने आयोजको को उनके कार्य के लिये काफ़ी सराहा हैं और टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाये दी हैं।
