बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क तरैया तरैया में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाराजगंज के एनडीए प्रत्याशी सह सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है जो मतदान केंद्रों पर बिग्रेडियर के रूप में कार्य करते है।कार्यकर्ता चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाए तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होगा और दुनिया में भारत का नाम ऊंचा होगा।उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी का मंसूबा बिहार की जनता कभी पूरा नही होने देगी।अबकी बार 400 पार तथा बिहार में 40 में 40 तथा महाराजगंज चार लाख की आंकड़ा पार करेगा।
कार्यकर्ताओं बैठक में भाजपा,जदयू,लोजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता बैधनाथ प्रसाद विकल ने किया जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने किया।कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करने वालों में विधायक जनक सिंह,देवेश कांत,वीरेंद्र ओझा,पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह,सुप्रिया जयसवाल,राखी कुशवाहा सहित अन्य शामिल थे।उक्त मौके पर जदयू पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह,कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंह,अमरनाथ सिंह,दिलीप राम, अरुण पाठक,अवनिश सिंह,राजू सिंह, मुन्ना सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।