अजमेर: राठौड़ ने परिक्रमा मार्ग बरसाती जल भराव का किया मौका निरीक्षण, परिक्रमा मार्ग में मामूली बारिश से भी जल भराव….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*राठौड़ ने परिक्रमा मार्ग बरसाती जल भराव का किया मौका निरीक्षण, परिक्रमा मार्ग में मामूली बारिश से भी जल भराव
* ⁠बारिश में श्रद्धालु करते हैं गंदे पानी में परिक्रमा

 

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में परिक्रमा मार्ग में रहने वाले निवासियों के साथ साथ आवागमन करने वालों के अलावा श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है । इस मार्ग को लेकर प्रशासन के पास कई बार आवाज़ भी उठाई गई । लेकिन प्रशासन समस्या का निराकरण करने में नाकाम रहा है ।

- Sponsored Ads-

शनिवार को राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने पुष्कर पहुंचकर परिक्रमा मार्ग बरसाती जल भराव का मौका निरीक्षण कर ए डी ए अधिकारियों को डीपीआर बनाने के लिए कहा है । राठौड़ इस दौरान मौक़े पर क्षेत्र वासियों की समस्या से रूबरू हुए और लोगों की समस्याओं को सुना है ।

पुष्कर के परिक्रमा मार्ग पर वर्षों से बारिश के बाद बड़ी मात्रा में बारिश का पानी के साथ सीवरेज के गंदे पानी से जल भराव हो जाने से श्रद्धालुओं , आम नागरिकों , क्षेत्र वासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।इस समस्या को देखते हुए शनिवार को स्थानीय तीर्थ पुरोहितों तथा कांग्रेसियों ने धर्मेंद्र राठौड़ को जल भराव क्षेत्र परिक्रमा मार्ग का मौका निरीक्षण करवाया ।राठौड़ ने मौके से ही अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर इस समस्या के समाधान के लिए 150 मीटर के नवीन बरसाती नाले की डीपीआर बनाने के लिए कहा। राठौड़ के साथ पार्षद बैजनाथ पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, पार्षद ओम डोल्या, एन एस यू आई अध्यक्ष मधुसूदन पाराशर,तीर्थ पुरोहित कौशल मुखिया, रवि पाराशर, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र बंसल आदि उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article