सारण: संपत्ति विवाद में चाकू मार सहोदर भाई पर जानलेवा हमला 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: संपत्ति विवाद में चाकू मार सहोदर भाई पर जानलेवा हमला 

—————————–

- Sponsored Ads-

एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज

——————————

रसूलपुर(एकमा)-स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में संपत्ति की विवाद में सहोदर भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर घायल दिया।इस संबंध में एसपी के निर्देश पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है।दर्ज प्राथमिकी में कौशलेन्द्र मिश्रा ने अपने अनुज धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा को आरोपित करते हुए कहा हि कि मैं राजस्थान में रहता हूं और एक मंदिर के पुजारी का काम करता हूं। जब मैं घर आया तो मेरे घर का ताला टूटा हुआ था मैने अपने भाई से ताला क्यों तोड़ने को पूछा तो गाली-गलौज कर चाकु से जानलेवा हमला कर दिया।पीड़ित ने

घर का ताला तोड़कर बाईस हजार रूपये समेत लगभग एक लाख रूपये की ज्वेलरी चोरी का आरोप लगाया है।

पुलिस मामले की तहकीकात में जूटी है।

- Sponsored Ads-

Share This Article