सारण: भेल्दी में करंट से मासूम बच्चे की हुई मौत,मचा कोहराम 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: भेल्दी में करंट से मासूम बच्चे की हुई मौत,मचा कोहराम 

भेल्दी(सारण)।स्थानीय थाने के बेदवलिया गांव में बिजली की करंट से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।मृतक सन्नी कुमार(5) सरोज कुमार गुप्ता का पुत्र बताया जाता है।

- Sponsored Ads-

    मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बेदवलिया गांव का सन्नी कुमार घर के समीप खेल रहा था।वही पर बिजली के खंभे में लगे टाना रड में स्पर्श होते ही उसे करंट लग गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मासूम सन्नी कुमार दूसरी कक्षा का छात्र था।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।मासूम सन्नी की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।मां पुष्पा देवी अपने लाडले का शव देखते ही मूर्छित होकर गिर पड़ी।वह जब भी होश में आती पुत्र के शव से लिपटकर रोने लगती।पिता सरोज कुमार गुप्ता भी बेसूध पड़े हुए थे।बहन नैना,पलक व भाई मनी सन्नी की मौत पर रो रहे थे।रायपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिध मदन सिंह ने मृतक के परिजन को ढाढस बढाते हुए सांत्वना दिया।इस घटना के बाद गांव वाले भी गम में डूबे हुए हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article