सारण: हत्या, अपराध, कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: छपरा,20 जुलाई 2024।

हत्या, अपराध, कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति के खिलाफ आज महागठबंधन के तत्वावधान मे छपरा मे प्रतिरोध मार्च निकला और इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

- Sponsored Ads-

प्रतिरोध मार्च मे सीपीआई, सीपीएम, माले , राजद, कांग्रेस तथा वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और जिला परिषद परिसर मे सभा की।

सभा को सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सौरभ, जिला सचिव रामबाबू सिंह, सीपीएम के बटेश्वर महतो, राजद अध्यक्ष सुनील राय, कांग्रेस अध्यक्षा अजय सिंह,विधायक तथा पूर्व मंत्री जितेन्द्र राय, सुरेन्द्र राम, सत्येंद्र यादव के अलावे dr Mahatma गुप्ता, नागेन्द्र राय, हरिबालम सिंह,चुलाहन सिंह, बीरेंद्र सिंह, सुग्रीव गुप्ता, पप्पू कुशवाहा, नरेन्द्र राय, शिवजी मांझी , सुरेश वर्मा परमात्मा गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया

- Sponsored Ads-

Share This Article