अजमेर: शर्मा तीसरी बार  ग्राम विकास अधिकारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव / अजमेर डेस्क:  पाली/(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के चुनाव में ग्राम विकास अधिकारी  विजय प्रकाश  शर्मा को  निर्विरोध  अध्यक्ष चुन लिया गया है । यह चुनाव ग्राम विकास अधिकारियों के लगातार तीसरी बार होने पर संघ के सदस्यों ने तीसरी बार ही विकास अधिकारी विजय प्रकाश शर्मा को चुन लिया है । यह संघ के महत्वपूर्ण चुनाव है, जिसमें सदैव  शर्मा की सक्रिय व सराहनीय कार्य की भूमिका रहने से संघ के सदस्यों ने विजय प्रकाश शर्मा के हक़ में फ़ैसला लेते हुए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया है ।

 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली जिले के ग्राम विकास अधिकारी संघ के शर्मा तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर  ज़िले के प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता आदि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ  दी।  पाली ज़िले के रायपुर तहसील के श्रीमाली ब्राह्मण समाज एवं पुरोहित,पाराशर  समाज द्वारा श्री शर्मा को माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया । जिसमें   पुरोहित समाज  की ओर से ओमप्रकाश पुरोहित उर्फ़ काकू , राजस्थान पाराशर ब्रह्ममण समाज  रायपुर शाखा के अध्यक्ष श्रीगोपाल पाराशर ,  विनोद शर्मा, मनीष श्रीमाली ,सुनील शर्मा ,हेमंत त्रिवेदी  , पींकी उमंग पाराशर, पाराशर कम्प्यूटर के निदेशक राज गोपाल पाराशर,  दीक्षा पाराशर कृष्ण शर्मा ,विक्रम श्रीमाली , कृष्ण गोपाल पाराशर आदि द्वारा शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।

- Sponsored Ads-

 

 ज्ञातव्य है कि शर्मा ने अपने कार्य क्षेत्र में आम लोगों का तत्परता स कार्य कर लोगों का विश्वास जीता है ।  शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि  जिस विश्वास के साथ मुझे संघ का अध्यक्ष चुना है । मैं संघ का काम ईमानदारी से कर संघ की माँगों के लिए हमेशा तैयार रहूँगा । संघ के लिए संघर्ष कर छोटी से छोटी माँग को लेकर उच्चाधिकारियों तक पहुँचाकर सरकार से कार्य कराने का विश्वास दिया है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article