अररिया: खराब चापाकलों को ठीक करने के लिए टीम तैयार,डीडीसी ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

अररिया में खराब चापाकल को ठीक करने की पहल शुरू

खराब पड़े हुए चपाकल को ठीक कराने के लिए टोल फ्री नंबर किया जारी

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:   अंकित सिंह,अररिया।  अररिया में गर्मी के मौसम में अक्सर जलस्तर में गिरावट आ जाती है। वहीं कई चापाकल भी सालों से खराब पड़े हुए हैं। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए अररिया डीडीसी रोजी कुमारी के द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिस पर आप खराब चापाकल को ठीक करवा सकते हैं। वहीं डीडीसी के द्वारा रोस्टर दल भी बनाया गया है,जिनके द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल आते हीं जाकर चापाकल की मरम्मती की जाएगी।

चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी: बता दें कि आगामी भीषण गर्मी की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए अररिया जिलान्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति के लिए डीडीसी रोजी कुमारी द्वारा चलंत चापाकल मरम्मति दल सह जागरूकता रथ को सभी 9 प्रखंडों के लिए फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया गया है। वहीं सभी प्रखण्डों में यह मरम्मति दल कार्यरत रहेगा,जिसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है।

218 पंचायतों में जाएगा मरम्मति दल: डीडीसी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है,जलस्तर भी नीचे चला जाता है। पेयजल की समस्या भी आ सकती है,इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए एडवांस में तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो। कुल 09 चलंत चापाकल मरम्मति दलों सह जागरूकता रथों को शुक्रवार को रवाना किया गया जो सभी 218 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेगा।

टौल-फ्री नंबर जारी: डीडीसी ने पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि खराब चापाकलों की सूची उपलब्ध कराया जाए ताकि मरम्मति दल द्वारा इसे भी ठीक किया जाए। आम जनता भी टॉल-फ्री नंबर एवं नियत्रंण कक्षों पर सूचना प्रदान कर सकती है। प्राप्त सूचना के आलोक में खराब चापाकलों को तुरंत ठीक किया जाएगा। इसमें टौल-फ्री नंबर 18001231121 लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अररिया,फारबिसगंज शामिल है। डीडीसी ने कहा कि पूरे जिला में पीएचईडी के अधीन खराब चापाकलों को मरम्मत कराने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि जन-प्रतिनिधियों से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची प्राप्त कर मरम्मति कराएं।

“जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला में एक भी चापाकल खराब नहीं रहे। चापाकल मरम्मति दल द्वारा प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मति की जायगी.”-रोजी कुमारी,डीडीसी,अररिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article