(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर./अजमेर :संन्यास आश्रम के सामने स्थित सैन भक्ति पीठ सैन भक्ति के यहां सभी संत-महात्मा, भक्त-श्रध्दालुण मंगलवार को प्रातः सात बजे एकत्रित होकर बैड़ बाजों के साथ भक्ति पीठ से साढ़े सात बजे शोभायात्रा के साथ निकलगे। भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्यजी महाराज एवं रमैया राम आश्रम के मंहन्त प्रेमदास महाराज के संयुक्त तत्वावधान में शाही स्नान होगा । सैनाचार्य ने कहा कि शाही स्नान हेतु सभी मंदिरों मठों के महन्तगण, संतगणो को आमंत्रित कर दिया है।
दूर दराज से श्रद्धालुओं भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। भक्ति पीठ के प्रवक्ता हरिप्रसाद पाराशर ने बताया कि संतगण स्नान हेतु प्रातः सात बजे एकत्रित होंगे जो कि जुलूस के रूप में रामधाम तिराया, गायत्री शक्तिपीठ, गुरुद्वारा के पीछे से नई पुलिया होते हुए सप्त ऋषि घाट स्नान हेतु पहुंचेंगे ।वहां पर सभी संत महंत पीठाधीश्वर पवित्र पुष्कर सरोवर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पुष्कर तीर्थ पुरोहित के सान्निध्य में स्नान करेंगे।
पवित्र पुष्कर सरोवर का स्नान रमैया रामाश्रम के महन्त प्रेम दास महाराज एवं सैनभक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य महाराज पुष्कर सरोवर में स्नान करेंगे । प्रवक्ता हरि प्रसाद पाराशर ने बताया कि सप्त ऋषि घाट पर संतों का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
इसके पश्चात संतों का संबोधन भी सरोवर के तट पर होगा। इसके बाद पुनः सभी सामूहिक रूप से पुष्कर सरोवर की परिक्रमा करते हुए ब्रह्मघाट, गऊ घाट, सदर बाजार ,बराह घाट नया मंदिर गुरुद्वारा होते हुए पुनः भक्ति पीठ पहुंचेंगे। तत्पश्चात् समष्टि भण्डारे का आयोजन होगा ।भंडारे में भक्ति पीठ द्वारा संतों-महन्तों व भक्तों को प्रसादी करायेंगे ।
