अजमेर: अब की बार 400 पर के लिए मजबूती से कार्य में लगे कार्यकर्ता-भूतड़ा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*भाजपा अजमेर देहात मंडल चुनाव माइक्रो मैनेजमेंट बैठक लोकसभा कार्यालय अजमेर में संपन्न

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)भाजपा अजमेर देहात द्वारा आज लोकसभा चुनाव में अब की बार 400 पार के लिए कार्य को गति देने के लिए गुरुवार को अजमेर लोकसभा कार्यालय पर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने पदाधिकारियों से कहा कि आज पूरे देश में भाजपा की लहर है,मोदी सरकार के कार्यों की चर्चा भारत ही नहीं पूरे विश्व में हो रही है ,धारा 370 से लेकर अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण तक आम जन के कल्याणकारी कार्य मोदी सरकार ने किए हैं,अब समय आ गया कि कार्यकर्ता उन ऐतिहासिक और जन कल्याण कारी योजनाओं और कार्यों को आम जन तक पहुंचाए और भाजपा के पक्ष में ज्यादा मत दिलाने का कार्य करें ।भाजपा अजमेर लोकसभा प्रत्याक्षी भागीरथ चौधरी को ज्यादा मतों से विजय बनाने भूमिका निभाए।
उन्होंने कहा कि प्रभारी अपने क्षेत्र चुनाव प्रचार को गति प्रदान करे,प्रत्येक वार्ड,गली, घर घर जाकर मोदी सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का कार्य करे । साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चुनाव पर चर्चा करे,मंडल स्तर पर चुनाव मैनेजमेंट की टोली का निर्माण करे,नाराज कार्यकर्ताओं से चर्चा करने की बात कही ।
भाजपा देहात जिला
मीडिया संयोजक नेहरू पंडित ने बताया कि चुनाव प्रचार में महिला मोर्चा द्वारा भाजपा मातृ शक्ति महिला मोर्चा सम्मेलन आयोजित करने,युवा मोर्चा आगामी 24 को भाजपा चुनाव प्रचार बाइक वाहन रेली आयोजित करने,अनुसूचित जाति मोर्चा को अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने,साथ ही मंडल स्तर पर मुख्य बाजार में रोड शो आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई।
आयोजित बैठक में जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत ,देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत,देहात उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाराशर,जिला मंत्री नरेंद्र चुंडावत,जिला मंत्री हंसराज चौधरी,राजेंद्र महावर,चेतन गोयर,देहात मीडिया संयोजक नेहरू पंडित,सुभाष वर्मा, भैरू गुर्जर,बद्री गुर्जर,शिव प्रकाश सामरिया,गोवर्धन रावत,इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article