हाजीपुर: अक्षयवट राय स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर)-अक्षयवट राय स्टेडियम में कृषि विभाग के द्वारा लगाए गए दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी का प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता,वैशाली, विनोद कुमार सिंह के द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं यहां पर लगाए गए 59 प्रदर्शनी स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई और जरूरी निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले के वैसे किसान जिनको अनुदानित दर पर यंत्र क्रय के लिए स्वीकृति-पत्र प्राप्त है उनको 40 से 80% तक अनुदानित दर पर यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिला के विभिन्न प्रखंडों से 3697 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया जिसमें लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 905 किसानों को अनुदानित दर पर यंत्र क्रय करने के लिए स्वीकृति-पत्र निर्गत किया जा चुका है।

- Sponsored Ads-

इस मेले में फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र रोटरी मलचर,सुपर सीडर,स्ट्रेबलर एस्ट्रा रीपर, रीपर कंबाइंडर, रोटरी स्टेलर, जीरो टिलेज, ब्रश कटर मिनी रबर राइस मिल एवं फ्लोर मिल तथा नील गाय को भगाने वाला उपकरण, जुताई वाले यंत्र जैसे रोटावेटर, डिस्क हैरो कल्टीवेटर एवं अन्य यंत्रों का प्रदर्शनी लगाकर कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों में कृषि यंत्र विक्रेताओं के 20 स्टॉल, कृषि विभाग की विशेष प्रदर्शनी का 10 स्टॉल,आत्मा कार्यालय, पौध संरक्षण,मिट्टी जांच प्रयोगशाला को स्टॉल आवंटित किया गया था। पूरी पारदर्शिता रखने के लिए लाभुकों का चयन लॉटरी निकालकर की गई थी।

 

अपर समाहर्ता के द्वारा चयन के लिए अपनाई गई प्रक्रिया की सराहना की गई। यहां पर अपर समाहर्ता ने बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के विकास के लिए जिस स्तर पर सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है और जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है इसका लाभ किसानों को हर हाल में उठाना चाहिए और नई तकनीक का उपयोग तथा कृषि उपकरण का अधिक से अधिक प्रयोग कर कृषि कार्य को आसान बनाना चाहिए। यहां पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि यंत्रों का उपयोग एवं हाइब्रिड क्वालिटी के बीज की महत्ता को बताया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता के साथ जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, उप परियोजना निदेशक,आत्मा,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि यंत्र विक्रेता तथा बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article