- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा सदर : जिले के खैरा थाना के एस एस टी पॉइंट कृष्णा चौक पर शनिवार की देर रात्रि में एक बोलेरो के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसमें 500 एम एल का 4 बोतल किंगफिशर अंग्रेजी शराब जप्त किया। गया बताते चलें कि यह उपलब्धि खैरा थाना के चौकीदार धर्मेंद्र राय तथा ए एस आई नागेंद्र प्रसाद को प्राप्त हुई।
गिरफ्तार व्यक्ति इसुआपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी अब्दुल सत्तार का पुत्र असगर अली एवं डाटारा पुरसौली गांव निवासी विजय सिंह का पुत्र अरविंद कुमार सिंह बताया जाता है। वही खैरा थानाध्यक्ष अणिमा राणा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है तथा जप्त बोलेरो की जांच पड़ताल चल रही है की गाड़ी चोरी की है या नहीं।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-