समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के उदयपुर कालोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में सर्वदलीय आंदोलन समिति का बैठक आयोजित…
खानपुर प्रखंड के उदयपुर कालोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में सर्वदलीय आंदोलन समिति का बैठक आयोजित।
बेलवाधार,घोघराहा नदी जोड़ योजना जन विरोधी है =रामचंद्र महतो,
जल संसाधन मंत्री के इस नितीबिहीन कार्य का वारिसनगर विधान सभा क्षेत्र के लोग बहिस्कार करते रहेंग–चंद्रशेखर राय।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर दक्षिणी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र उदयपुर में आज सर्वदलीय आंदोलन समिति का बैठक वेलवाधार नदी जोड़ योजना के विरोध में किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता खानपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर राय ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री मुखिया ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि यह नदी जोड़ योजना सरकार लागू करने जा रही है।यह नीति विरुद्ध है।
इस लड़ाई के संजोजक कॉमरेड रामचंद्र महतो ने कहा की सरकार बिना सोचे समझे इस नीति विरुद्ध योजना को लागू करना चाहती है।जिसे खानपुर की जनता कभी भी वरदास्त नहीं करेगी।वही CPI (M) के प्रखण्ड सचिव प्रेमा नन्द सिंह ने कहा की नदी जोड़ योजना को रोकने का एक मात्र उपाय जन आंदोलन ही है।बिना सड़क पर उतरे इस समस्या का समाधान नहीं होगा।इसी नदी जोड़ योजना के विरुद्ध हसनपुर पंचायत,सादीपुर पंचात,विसनपुर आभी पंचायतों में बैठक कर लोगों के बीच जागरूकता लाई गई है।
बैठक के मौके पर वक्ता निरंजन ठाकुर,ब्रज किशोर वर्मा,प्रेमचंद वर्मा,लक्षण राय,रामसागर राय,विशुनदेव राय, उप सरपंच विष्णुदेव,दामोदर सहनी,देवमुनि सिंहा,शोभ नाथ वर्मा,गौरी शंकर मिश्र,मनोज पासवान,सरपंच रामश्रेष्ठ सिंह खानपुर दक्षिणी,भोलाप्रसाद सिंह,श्रीराम सिंह,देवकुमार सिंह, डॉक्टर रणधीर कुमार,श्रवण कुमार सिंह,रामानंद राय,अशोक कुमार सरपंच,सीताराम महतो,पवन सिंह,राधा कृष्ण जी,रामलखन सिंह,राम बाबू सिंह,सरपंच रामाश्रय सिंह,अशोक ठाकुर,गोपाल ठाकुर,रामनारायण सिंह,विंदू सहनी आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.