मानसून में भींगे सुपर स्टार रितेश पांडेय को लगता है ‘यार का नखरा बारिश जैसा’, वीडियो हुआ वायरल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क: मानसून की बारिश में भींगते हुए सुपर स्टार रितेश पांडेय इन दिनों बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। रितेश ने बारिश की तुलना अपने यार यानी प्रेमिका से कर दी है। जिसके बाद इसका वीडियो वायरल होना शुरू हो गया है। रितेश ने अपनी इस फीलिंग्स को गाने को रूप में प्रस्तुत किया है,  इसमें वे बारिश में भींगते नजर आ रहे हैं और अपने महबूब को याद भी कर रहे हैं। गाना है – ‘यार का नखरा बारिश जैसा’। गाने की प्रस्तुति बेहद रोमांटिक हैं। इस गाने के कैच लाइन के रूप में कहा गया है – “इस गीत से हर मौसम लगे सुहाना, मनन करेगा अपने यार संगे एक शाम चुराना।“

लिंक :  https://youtu.be/9CxkD8qkkpc
 
विदित हो कि बॉलीवुड म्यूजिक ने मानसून और बारिश को खूब अपने गानों में भुनाया, ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री कहाँ पीछे रहने वाली थी। रितेश पांडेय ने भोजपुरी में गाना ‘यार का नखरा बारिश जैसा’ से इस कमी को पूरी कर दी और अब यह गाना भोजपुरी के संगीत प्रेमियों को पसंद भी आ रही है। वहीं, रितेश पांडेय ने अपने इस गाने को लेकर कहा कि बरसात का मौसम है और लोगों के लिए यह मौसम भी रोमांटिक फ़ील देने के लिए  उपयुक्त है। हमने अपने गाने में इसी फ़ील को गीत – संगीत के माध्यम से सजाया है। यह भोजपुरी दर्शकों को जरूरी पसंद आएगी। हमने इस गाने को बड़ी उम्मीद से बनाया है।

- Sponsored Ads-

इश्तर भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज गाना ‘यार का नखरा बारिश जैसा’ को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि जिस तरह से कभी बारिश बूंद – बूंद बरसती है और कभी ना चाहते हुए भी झमाझम बरस जाती है। ठीक उसी तरह प्रेमिका का भी प्यार मिलता है। ठीक उसी तरह, प्रेमिका के खुले बाल और उनका आलिंगन बादल और बारिश की अनुभूति देता है। इसलिए मुझे लगता है कि प्रेम और बारिश में बेहद समानताएं हैं, जो आपको इस गाने में मिलेगा। हमने इस गाने को बड़ी खूबसूरती से बनाया है। बस अब भोजपुरी संगीत प्रेमियों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। आपको बता दें कि गाना ‘यार का नखरा बारिश जैसा’ के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार मधुकर आनंद और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article