* टिकट के दावेदारों को याद आया है त्योहार
* सलावत खान भी हैं कांग्रेस टिकट के दावेदार
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में रविवार को फिर एक बार रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया । चुनाव के साथ ही मतदाताओं को किस प्रकार आकर्षित किया जा सकता है ।
भावी उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा के लिए मतदाताओं को लुभाने में लग गये हैं । ऐसा ही रविवार को एक निजी होटल में रक्षाबंधन का त्योहार देखने को मिला । सलावत खान महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व पूरे जोश के साथ मनाया और उन्हें चुन्दडी ओढ़ाई। आपको बता दें कि सलावत खान का पुष्कर से पुराना नाता रहा है । सलावत खान वैसे हर किसी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाते रहे हैं । भाजपा के सक्रिय नेता तथा कई पदों पर रह चुके है ।
भाजपा के क़द्दावर नेता व पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमजान खां से अपनी दावेदारी को मज़बूत करते रहे हैं । लेकिन भाजपा ने स्वर्गीय रमजान खां के बाद भाजपा से टिकट नहीं देने से खान ने भाजपा का दामन छोड़कर कर कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है । तब से वह लगातार अकेले ही पुष्कर में जुटे हुए । कांग्रेस से टिकट के लिए अपने आप को प्रबल दावेदार मान रहे हैं । हालाँकि पुष्कर ही जहां हर कोई अपने टिकट की दावेदारी कर रहे हैं । सब जगह होर्डिंग लगे हैं ।
इस मौक़े पर सलावत खान ने कहा कि मैं हर संभव तीर्थराज पुष्कर की सेवा करने के लिए जुटा हूँ । भारी संख्या में महिलाएँ रक्षा सूत्र बांधकर खान ने उन्हें चूंदड़ी भेंट की । यह पहला मौक़ा है कि टिकट के दावेदार पुष्कर की जनता के साथ रक्षाबंधन मनाया है ।
Comments are closed.