*विधानसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थ, कैश व अन्य वस्तुओं की रोकथाम के लिए चलाया अभियान
* लाखों रुपये बरामद
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में बजरंगगढ़ चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से तलाशी के वक्त 16 लाख 51 हजार 20 रुपए जब्त किए गए। कार में सवार व्यापारी थावरदास गुरनानी व दीपक गुरनानी कवंडसपुरा से वैशाली नगर स्थित घर जा रहे थे।
पूछताछ में दोनों ने रकम के बारे में कोई जवाब नहीं दिया। कोतवाली थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त की गई राशि के बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है। इधर कार्रवाई में सीओ ऑफिस से एएसआई सतपाल, हेड कांस्टेबल गोपाल गौड़, कांस्टेबल सीताराम मीणा शामिल रहे।
*दूसरी कार्रवाई में 2 लाख 84 हजार रुपये जब्त
विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना में सिविल लाइन पुलिस थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के समय टीटीई कॉलेज के सामने एक कार को रुकवाया। उसमें सवार लोगों की चेकिंग की गई। कार में बैठी पाली जिले की चंदा देवी के पास से 2 लाख 84 हजार रुपये बरामद हुए। उक्त राशि को लेकर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। तत्पश्चात राशि को धारा 102 सीआरपीसी के तहत बतौर वजह सबूत जब्त कर लिया गया।
Comments are closed.