बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय ।भाजपा द्वारा एकदिवसीय पंचायत समिति सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर के चौथा वर्ग देर शाम समारोप समारोह कार्यक्रम के संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद के हरि साहनी ने कहा कि बिहार सरकार में पंचायत प्रतिनिधियों पर लाठी चार्ज होता है
अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिसिया बेरहमी से पेश आती है। बिहार सरकार बराबर पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में कटौती कर रही है ,सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि पंचायत प्रतिनिधियों के मांगो को स्वीकार करे तथा पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय को बढ़ाय।सरकार अपसर शाही को समाप्त कर पंचायतीराज को काम करने दे ताकि पंचायत का सर्वांगीण विकाश हो सके। नीतीश सरकार का नियंत्रण प्रशासन पर समाप्त हो गया है बिहार में जान-माल असुरक्षित है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के दबाव में आकर काम कर रहे है अपराध,लूट,हत्या दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। राजद हमेशा पंचायतीराज का विरोधी रहा है।
पंचायतीराज के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुअन ने पंचायत प्रतिनिधियो को देश के मजबूती के लिये पंचायतो में विकाश कार्यो को मजबूती के लिये पंच प्रण का शपत दिलवाया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व विधायक विनय सिंह,ज्ञानचंद मांझी, भाजपा नेता प्रखण्ड प्रमुख डॉ राहुल राज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामाकांत सिंह सोलंकी, लोकसभा संयोजक धर्मेन्द्र सिंह , कार्यक्रम संयोजक पूर्व महामंत्री श्रीनिवास सिंहः,जिला महामंत्री विवेक सिंह ,धर्मेन्द्र साह, शत्रुध भगत , मुख्य जिला प्रवक्ता सह विधानसभा संयोजक धर्मेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अभय सिंहः,राजेश सिंहः,अर्धेन्धु शेखर, सहित कई प्रखण्ड प्रमुख,उप प्रमुख के साथ सैकड़ो पंचायत समिति सदस्य कार्यशाला में भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवासन सिंह ने किया।
Comments are closed.