*फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया का कार्यक्रम
*फाउंडेशन के कार्यो की जितनी तारीफ करे कम -महर्षि
*लोगो को संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए
*बच्चे रंग बिरंगी ड्रेसे पाकर हुए खुश
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा ) तीर्थराज पुष्कर में बालिका शिक्षा में अग्रणी एंव जरूरतमंदों की मसीहा फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया की और से मंगलवार को स्थानीय मालियान मंदिर में फाउंडेशन में अध्यनरत कक्षा नर्सरी से लेकर महाविद्यालय तक में अध्यनरत 601 बालिकाओ को दीपावली के पर्व पर निशुल्क फैंसी ड्रेस वितरण समारोह ओर 150 ज़रूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण का समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर पालिकाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि,समारोह की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री मति मंजू कुर्डीया, अति विशिष्ट अतिथि पत्रकार व ब्लॉगर सुरेन्द्र चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि कथक कला केंद्र की अध्यक्ष दृष्टि राय, श्री मति विभा प्रकाश शर्मा, ने अथिति के रूप में की शिरकत।
पालिकाध्यक्ष महर्षि ने संबोधित करते हुए कहा फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जितनी प्रंशसा करे कम है ।लोगो को इस संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे आकर इस संस्था का कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देना चाहिए ।मैं इस फाउंडेशन के अध्यक्ष और संस्थापिका का आभार प्रकट करता हूँ। महर्षि ने कहा कि पुष्कर जैसी पावन तीर्थ स्थली पर एक बहुत ही अच्छा पुण्य का कार्य कर रहीहै।
इस मौके पर संस्था पंडित कैलाश नाथ दाधीच, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, दृष्टि राय,विभा प्रकाश शर्मा ,मंजू कुर्डिया,ने भी संस्था के बारे में अपने विचार प्रकट किए।पार्षद मुकेश कुमावत,पार्षद विष्णु सैन, पार्षद कैलाश श्रेष्ठी, पार्षद रोहन बाकोलिया,पार्षद श्रीमतीलक्ष्मी पाराशर,पार्षद महेंद्र सिंह खंगारोत, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश पाराशर,सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र पाराशर हलदार, पाराशर शिक्षा निकेतन के कमल पाराशर, कैलाश रेनबो, जगदीश कुर्डीया, होटल होटल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रघु पारीक, वेद प्रकाश पाराशर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था की संस्थापिका मारा सांद्री, अध्यक्ष दीपु महर्षि, श्रीमती लक्ष्मी महर्षि ने सभी आगुंतको का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सोम रत्न आर्य ने किया । आर्य ने संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला ।संस्था के अध्यक्ष दीपू महर्षि ने सभी का आभार प्रकट किया।.
विजय महर्षि राजेन्द्र शर्मा, नवीन महर्षि नरपतसिंह राजपुरोहित ललित सेठी प्रकाश कुमावत साधना महर्षि, मनोहरसिंह राठौड़, कमल अग्रवाल , शिक्षाविद रोशन कुमार मिश्रा , चन्द्रशेखर गोड़ ,प्रेम सातोंरिया,दिलीप शास्त्री, प्रेम मघानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.