सारण: पी एन काॅलेज परसा में परीक्षा विभाग सहायक संजय कुमार राय का किया गया स्वागत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  परसा।जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के वरिष्ठ छात्र नेता सह प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा परीक्षा विभाग सहायक संजय कुमार राय का पी-एचडी उपाधि प्रमाण पत्र माननीय कुलसचिव प्रो डॉ रंजीत कुमार के द्वारा दिया गया। जो कि राजनीति विज्ञान विषय में शोध किया गया है।

 

पी एन काॅलेज परसा में पी-एचडी उपाधि प्राप्त होने के खुशी में प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम, डॉ अनिल कुमार, डॉ विकास रंजन, डॉ शमीम, डॉ संजय कुमार सिंह, श्री विकास रंजन, श्रीमती उषा कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, श्री एन के सिन्हा, छात्र नेता मनीष कुमार, श्री सिकन्दर कुमार राय, रितिक कुमार, विकास कुमार आदि के द्वारा मला पहना कर स्वागत किया गया एवं इनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दिया गया।जयप्रकाश विश्वविद्यालयल छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो०डॉ० संजय कुमार पाठक के शोध निर्देशन में दलित राजनीति एवं वाल्मीकि समाज – एक अध्ययन पर संजय कुमार राय के द्वारा शोध कार्य किया गया है। राय के द्वारा शोध कार्य में अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से सहयोग सभी उपरोक्त सभी गुरुजनों एवं साथी सम्बन्धी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article