जयपुर: विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री शर्मा के जवाब उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित 7 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*विधानसभा सत्र 19 जनवरी से शुरू*  विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री शर्मा के जवाब उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित 7 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी

बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) 19 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संबंधित विभागों के प्रश्न और प्रस्तावों पर जवाब देने के लिए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित 7 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- Sponsored Ads-

मुख्यमंत्री शर्मा ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को आबकारी, आयोजना विभाग की, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सूचना जनसम्पर्क, कृषि विपणन व अल्पसंख्यक मामलात विभाग की,स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह को गृह, एसीबी, खान व पेट्रोलियम, जेल विभाग की, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन को सिंह श्रम व अप्रवासी भारतीय विभाग की,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भाषा-पुस्तकालय विभाग की विधि मंत्री जोगाराम को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार, सामान्य प्रशासन, सम्पदा, निर्वाचन, मंत्रिमंडल सचिवालय व स्टेट मोटर गैराज विभाग की, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत इंदिरा गांधी नहर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विधानसभा सत्र के लिए अब तक विधायकों के करीब 500 सवाल आ चुके हैं, जिनमें से 100 से अधिक को संपादित कर विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड भी किया जा चुका है। शीघ्र ही यह भी तय हो सकता है कि अब तक विधानसभा पहुंच चुके सवालों में कौनसा- किस दिन लगाया जाएगा।

सत्तापक्ष और विपक्ष के अधिकांश सदस्यों ने जहां अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को लेकर जानकारी मांगी है, विपक्ष के कुछ सदस्यों सरकार के विजन को लेकर के प्रश्न किए हैं जिस की स्पष्ट स्थिति हो सके की सरकार की किस प्रकार की रणनीति भविष्य में रहेगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article