मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी पंचायत बुधामा एवं नयानगर में मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बुधामा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढनियां की मौजूदगी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जहां मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश मंडल ने की वहीं मुखिया पंकज कुमार सिंह,गणगण चौधरी,मुकेश कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बुके भेंट किया। कार्यक्रम मंगलवार को बुधामा में 01 बजे बजरंगबली चौक पर आयोजित की गई।
बुधामा में सोनिया ढनढनियां ने शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना सहित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला।
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना,बिहार शताब्दी बालक-बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,शिक्षक विनीत कुमार,शहवाज आलम, सैलेश कुमार, गनगन चौधरी, नवकान्त झा एवं दर्जनों छात्र छात्रा सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।
- Sponsored -
दूसरी ओर नयानगर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरीय अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी की मौजूदगी में सीओ हरि नाथ राम ने योजनाओं के बारे में छात्र छात्राओं व अभिभावकों को जानकारी दी। अंचलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को ससमय विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
वहीं अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी ने छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों की समस्या सुनकर निष्पादन करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने अभिभावकों को कुछ आवश्यक विषयों से अवगत किया तथा अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा भी की।
कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए शिक्षक शंकर कुमार मिश्रा ने शिक्षा विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के हितार्थ मिलने वाली सभी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मुख्यमंत्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना समेत दर्जनों योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा में संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस मौके पर एलईडी के माध्यम से वीडियो का प्रसारण कर भी आमलोगों में जागरूक किया गया। उन्होंने विद्यालय के सभी योजनाओं के लाभ लेने हेतु अभिभावकों से छात्रों का 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य बताया।
अन्त में पदाधिकारियों ने अभिभावकों से शिकायत और सुझाव भी आमंत्रित किए।
मौके पर प्रधानाध्यापक अमर कुमार ठाकुर, शिक्षक दिगंबर प्रसाद यादव, अशोक कुमार, इम्तियाज अहमद, सुधीर कुमार ठाकुर, राजेन्द्र कुमार एवं महेंद्र महंतों, प्रमोद कुमार मिश्रा,मणिकांत झा, मुकेश झा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments are closed.