सारण: समुदयिक भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा।मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास आयोजना के अंतर्गत प्रखण्ड के बलिगांव पंचायत के वार्ड 5 के भिखारी छपरा गांव के देवी स्थान के समीप सात लाख 52 हजार के लागत से समुदयिक भवन का स्थानीय विधायक छोटेलाल राय द्वारा फीता काटकर उद्घघाटन किया गया।

 

इस दौरान विधायक छोटेलाल राय ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 7 लाख 52 हजार के लागत से समुदयिक भवन का निर्माण कराया गया।समुदयिक भवन का निर्माण हो जाने से लोगो को अब काफी सहुलियत होगी।

- Sponsored Ads-

 

समुदयिक भवन का उद्धघाटन हो जाने से लोगो मे काफी उत्साह का माहौल था।इस मौके प्रो शिव कुमार राय मुखिया प्रतिनधि राजेश राय समाजसेवी अर्जुन कुमार अमलेश कुमार उमेश दास सुरेंद्र राय नागी सिंह अजय सिंह रामएकबाल सिंह समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article