एक कदम सामाजिक कर्म की ओर के सहारे हैं स्लम एरिया के लोग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क:एक कदम सामाजिक कर्म की ओर के सुमित गोस्वामी जो बहुत ही अच्छे समाजसेवी है इनके माध्यम से पटना के कई सलम में असहाय मजबूर लोगों की मदद की गई है यह कोविड-19 से लेकर अब तक समाज के लिए बहुत सा काम किए हैं

जैसे गरीब बच्चियों के शादी में खान के लिए राशन सामग्री का व्यवस्था इनके माध्यम से कराया जाता है बहुत से बेरोजगार लोगों को इनके माध्यम से ठेला दिया गया है कि ताकि वह दो पैसे कमा के अपने परिवार को चला सके बहुत सी बच्चियों को सिलाई मशीन दिया गया ताकि वह खुद से हुनर सिक् कर अपने पैर पर खड़े हो सके पटना के कई सलम में निशुल्क शिक्षा भी सुमित कुमार जी के माध्यम से दिया जाता है बरसात में जिनके घर छूट हैं उनको करकट दिया जाता है

- Sponsored Ads-

ऐसे बहुत से कम है जो सुमित कुमार जी के माध्यम से किया गया है सुमित गोस्वामी का कहना है कि यह कोई अपने फंड से नहीं करते हैं यह पटना के कई एनजीओ के पास जाकर उनसे मदद मांगते हैं और उसे परिवार तक मदद पहुंचाते हैं जिनको उनकी जरूरत है जो काम बिहार सरकार को करना चाहिए जो काम वार्ड के विधायक को करना चाहिए वह काम सुमित कुमार जी एक दूसरे से मदद मांग कर सलम मैं रहने वाले लोगों के लिए करते हैं!

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article