- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के अंतर्गत जहाँगीरपुर पंचायत भवन परिसर में आज 25 लोगो के बीच कबीर अंत्योष्टि मद की राशि वितरण को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया रूचि कुमारी ने किया।शिविर में 25 कबीर अंत्योष्टि मद के लाभुकों को प्रत्येक लाभुक को स्थानीय मुखिया रूचि कुमारी,पंचायत सचिव राम चंद्र पाल के द्वारा तीन तीन हजार रूपये का चेक वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित लाभूक कमरुल अंसारी,सुरेश प्रसाद गुप्ता,सीता देवी,विपत महतो,सहित सभी 25 लाभुक मौजूद थे।वही कबीर अंत्येष्टि चेक वितरण के मौके पर डॉक्टर चन्द्रभूषण कुमार गुप्ता,डॉक्टर रतन लाल गुप्ता,भूषण महतो,रौशन कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-