सारण: यूट्यूब क्रिएटर कलेक्टिव में शामिल होंगे छपरा के डिजिटल पत्रकार गनपत आर्यन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बन चुके छपरा डिजिटल जर्नलिस्ट गनपत आर्यन यूट्यूब क्रिएटर कलेक्टिव में शामिल होंगे। यूट्यूब के तरफ से पटना में बड़े स्तर पर पहली बार यूट्यूब क्रिएटर कलेक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।13 जुलाई को पटना में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें बड़े-बड़े क्रिएटर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छपरा के डिजिटल जर्नलिस्ट गनपत आर्यन को भी यूट्यूब के तरफ से विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। आपको बता दे कि गनपत आर्यन छपरा शहर में पिछले 8 वर्षों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं। संजीवनी समाचार डॉट कॉम न्यूज वेबसाइट शहर में अपन एक अलग पहचान बन चुकी है। जिसका संचालन गणपत आर्यन के द्वारा ही किया जाता है। वह लगातार पिछले 8 वर्षों से यूट्यूब पर भी काम कर रहे हैं।

 

गणपत आर्यन को पहली बार यूट्यूब के तरफ से यह आमंत्रण दिया गया है। गणपत आर्य ने बताया कि मैं पिछले 8 वर्षों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहा हूं। और लगातार शहर की समस्याओं घटनात्मक खबरें राजनीति और वैसी खबरें जो समाज के सरकार से जुड़ी हो उसको डिजिटल पूरी दुनिया को दिखाने का काम करता हूं। मैंने कई सकारात्मक स्टोरी को अपने चैनल के माध्यम से दिखाया। संजीवनी समाचार के प्रति लोगों में एक विश्वास की डोर बंधी है। मुझे भरोसा था कि एक दिन मेरी पहचान पूरे बिहार में बनेगी और शायद वह दिन आ गया है और मेरे लिए यह गर्व की बात है कि यूट्यूब के तरफ से मुझे विशेष तौर पर क्रिएटर कलेक्टिव कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इस यूट्यूब क्रिएटर कलेक्टिव में बिहार के अलग-अलग जिले से यूट्यूब क्रिएटर शामिल होंगे जिसमें क्रिएटर अपनी एक्सपीरियंस को शेयर करेंगे।

- Sponsored Ads-

 

यूट्यूब के एक्सपर्ट भी क्रिएटर्स को टिप्स देंगे।गनपत आर्यन को यूट्यूब के तरफ से यह आमंत्रण मिलना एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो उनके लिए नए अवसरों और विकास का माध्यम है। इस कार्यक्रम में वे अपनी अनूठी अनुभव से लाभान्वित होंगे और बिहार के अलग-अलग जिलों के अन्य क्रिएटर्स से अनुभागीता साझा करेंगे। यूट्यूब के एक्सपर्ट भी उन्हें नई योजनाओं और टिप्स से अवगत कराएंगे, जो उनके चैनल और कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article