सारण: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के पुर्वी तेलपा तथा माला गांव मे अज्ञात चोरों ने नगदी तथा लाखों रुपए मुल्य के गहने ले उरे….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: डोरीगंज (संसू)

मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के पुर्वी तेलपा तथा माला गांव मे अज्ञात चोरों ने नगदी तथा लाखों रुपए मुल्य के गहने ले उरे। घटना बीती रात की।
तकनीकी विकास के इस दौर में अब चोरों ने भी हाईटेक तकनीक ईजाद कर ली है अब चोर घरों के अन्दर दाखिल हो सोए अवस्था में घरवालों के चेहरे पर बेहोशी का स्प्रे मारकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ताज़ा मामला मुफ्फसिल थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित माला गांव की है जहां चोरों ने पूर्वी तेलपा पंचायत के माला गांव निवासी भाजपा नेता निशांत राज एवं माला शेरपुर निवासी भीम कुमार दो घरों को निशाना बनाया जहां पहली घटना निशांत राज के घर में देर रात छत के रास्ते चोर दाखिल हुए व सोए अवस्था मे घरवालों के चेहरे पर बेहोशी का केमिकल स्प्रे कर घर के अन्दर तीन कमरों से आलमीरा व बक्से का ताला तोड़ नकदी तीन लाख समेत सोने और चांदी के कुल 103 थान आभूषण चोरी कर फरार हो गए ।
घटना की जानकारी परिवार के लोगों को सुबह हुई जब गृहस्वामी की नींद खुली तो देखा कि बाहर से कमरे झिटकिनी लगा हुआ है तब मां को आवाज़ लगाई बाहर निकलकर देखा तो तीन कमरों के दरवाजे खुले और फर्श पर समान छिन्न-भिन्न परे मिले और आलमीरा से कीमती आभूषण और नकद गायब है। गृहस्वामी ने बताया कि वह जब सुबह उठा तो उसके कदम लड़खड़ा रहे थे, और सिर में हल्का चक्कर जैसा महशूस हो रहा था और ऐसी ही हालत मां की भी थी घर के बाहर निकलना चाहा तो देखा कि मेन गेट के दरवाजे भी खुले पड़े हैं और बाहर आलमीरा की दराज जमीन पर पड़ी हुई

- Sponsored Ads-

जिसमें रखें सभी आभूषण गायब केवल खाली डिब्बे फर्स पर थे गृहस्वामी ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने बेहोशी के केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल किया है जिसकी गंध सुबह तक महशूस की जा रही थी वहीं कमरों के पर्दे और दरवाजे की हैंडिल पर कोई सफेद पदार्थ लगा हुआ पाया गया जिसके जरिए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया पीड़ित के अनुसार एक आकलन के मुताबिक लगभग 25 से तीस लाख के आभूषण थे

जिसकी सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर डांग स्क्वायड टीम के साथ पहुंच पुलिस मामले की जांच-पड़ताल एवं छानबीन में जुट गई है वहीं दूसरी घटना चोरों ने शेरपुर माला गांव निवासी भीम कुमार के घर मे छत के रास्ते अन्दर दाखिल हुए व बक्से व आलमीरा तोड़ करीब ढाई लाख रूपये के आभूषण समेत नकद 90 हजार रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया

 

जिसकी जानकारी घरवालों को सुबह हुई जिसकी सूचना थाने को दी वहीं चोरो के द्वारा इस्तेमाल इस नई तकनीक को लेकर लोगों में भय व दहशत का माहौल देखा जा रहा है हाट बाजार से लेकर गांव के चौक चौराहे पर चोरी की ये दो घटनाएं लोगों के बीच खास चर्चा का केंद्र रही लोग यह कहते हुए भी दिखाई पड़े कि केमिकल स्प्रे के जरिए चोरी की ये घटनाएं सिर्फ ट्रेनों तक ही सीमित थी किन्तु इसके सहारे अब चोर घरो के अन्दर सो रहे लोगों को भी‌ निशाना बना रहे है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article