सुलतानगंज में वाहन ने क्या किया,जो दंड़ी बम को यात्रा रोकना पड़ा

BHAGALPUR DESK
- Sponsored Ads-

सुलतानगंज.गंगा घाट से दंड प्रणाम करते जा रहे पटना के दांडी बम 70 वर्षीय गौरी यादव को चारपहिया वाहन से धक्का लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

परिजन अनीश कुमार ने बताया कि हम लोग रात में पटना से सुलतानगंज पहुंचे.सुबह हमारे नाना दंड प्रणाम करते ओवर ब्रिज पहुंचे थे. इसी दौरान कांवरिया वाहन ने धक्का मार दिया.

- Sponsored Ads-

गंभीर रूप जख्मी नाना को  कृष्णगढ़ अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लाया गया. जहां से रेफरल अस्पताल रेफर किया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर कर दिया.

- Sponsored Ads-

Share This Article